हर रोग का एक ही इलाज - स्वास्थ्य सेवक जुगल टाक
स्वास्थ्य सेवक जुगल टाक लगभग 10 वर्षों से लोगों की स्वास्थ्य सेवा कर रहे हैं। इनकी इस प्रकार स्वास्थ्य सेवा की कार्य-भावना को देखें तो यही निष्कर्ष निकलता है कि जुगल टाक सिर्फ़ एक व्यक्ति-विशेष का ही नाम नहीं है बल्कि एक स्वस्थ-जीवन के उद्देश्य का नाम है। इनके पास लगभग ऐसे सभी रोगों के रोगी अपने स्वस्थ जीवन की उम्मीद लेकर आते हैं जो अक्सर जीवन में काफी तकलीफदेह होते हैं और ये उनकी उम्मीद पर प्रायः खरे ही उतरते हैं। क्योंकि इनमें वो सभी गुण है जो एक कुशल डॉक्टर में होने चाहिए। रोगी का आधा रोग तो इनके बातचीत के तौर-तरीके व इनके व्यवहार से ही चला जाता है।
इनकी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि ये किसी भी रोगी से फीस नहीं लेते हैं जिससे पेसेंट को 25℅ राहत और मिल जाती है। बाकी बचा 25℅ रोग, तो उसे ये दवा से ठीक कर देते हैं। दवा भी इतनी महंगी नहीं लिखते हैं। जुगल टाक उन इंसानों में से है जिन पर ये बात सही रूप से चरितार्थ होती है कि भगवान के बाद अगर कोई है तो वो डॉक्टर है। जुगल टाक स्वास्थ्य-सेवा-भावना की एक चलती-फिरती मूरत है।
जिन-जिन रोगों का ये इलाज करते हैं वो हैं- :-
1. दाद, खाज, एक्जिमा, चर्मरोग
2. बादी व खूनी बवासीर (मस्सा) अर्स
3. सर्वाइकल, स्लीप-डिस्क का दर्द
4. गठिया, जोडों का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द
5. मर्दाना कमजोरी, शुक्राणुओं की कमी, संतानहीनता (बांझपन)
6. अत्यधिक माहवारी, अनियमित माहवारी, माहवारी न आना व ल्यूकोरिया (सफेद पानी गिरना)
7. झड़ते-गिरते बालों का इलाज
8. सफेद दाग धब्बों का इलाज
यदि अपने आसपास ऐसे रोग से कोई पीड़ित हो तो उन्हें स्वास्थ्य सेवक जुगल टाक से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित कीजिए। किसी जरूरतमंद को रास्ता बताना भी बहुत बड़ी मानव-सेवा है।
स्वास्थ्य सेवक जुगल टाक के सम्पर्क सूत्र है :-
भानी धोरा, रतनगढ़ - राजस्थान मो. 9828065770
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें