शादी-विवाह में क्या उपहार दें ?
पहले कोई जमाना था जब आमदनी इतनी नहीं थी मगर उस समय खर्चे भी उतने नहीं थे और महंगाई भी उतनी नहीं थीं। उसके बाद समयांतर में कुछ आमदनी तो बढ़ी पर उसके साथ-साथ खर्चे भी बढ़े और महंगाई भी। मगर आज आमदनी तो वहीं की वहीं है परन्तु खर्चे और महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अब यदि हम खर्चों को सीमित भी करदें, तो भी महँगाई का क्या करें ? और फिर जहाँ आवश्यक हो वहाँ खर्चे भी कम नहीं कर सकते। जैसे रोजमर्रा में तो खर्चे कम कर सकते हैं मगर जब कभी घर में अथवा रिश्तेदारी में शादी-विवाह, पार्टी-फंक्शन हों तब तो अपना फर्ज निभाने हेतु या फॉर्मेलिटी के लिए ही सही उन्हें कुछ न कुछ उपहार स्वरूप तो देना ही पड़ेगा, तो उस खर्चे का हम क्या करें।
ऐसे में हम केवल इतना कर सकते हैं कि हम जो उपहार खरीदें वो सस्ते से सस्ता हो। मगर जब दुकानों में चढेंगे तो बात वहीं की वहीं, कि जितना सस्ता उपहार होगा वैसी ही उसकी क्वालिटी होगी। सस्ती दरों की क्वालिटी भी तो हल्की ही होगी न। तो हम ऐसी जगह से उपहार खरीदें जहाँ कीमत भी कम हो और क्वालिटी भी अच्छी हो।
तो आइये आंकलन करते कुछ उपहारों की कीमतों का, उचित मूल्य के मार्केट और आम बाजारों की दुकानों के कीमतोन्तर द्वारा -
एलाइट प्लास्टिक सिट्रस ज्यूसर सेट Orange
शादी-विवाह में उपहार देने के लिए ये बहुत ही अच्छा गिफ्ट है। इस जूसर मशीन के साथ 6 प्लास्टिक के गिलास भी है। इसके अलावा साथ में फ्रुटकटर व निम्बू जूस निकलने का पंच भी है। जो बिलकुल मुफ्त है। इतना ही नहीं फ्रुटकटर के साथ भी 5 अलग-अलग प्रकार की ब्लेड भी बिलकुल फ्री मिल रही है। बाजार में इसकी कीमत कम से कम 950/- रु. से 2000/- रु. के बीच है। मगर उचित मूल्य के मार्किट में होम डिलेवरी सहित इसकी कीमत मात्र 689/- रूपये है। Read More
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें