The Best Director Pramod Koushik एक बेहतरीन निर्देशक प्रमोद कौशिक - Jurney-Dreamland

Breaking

ज्ञान-दर्पन by Diwakar Pandit - blogger, जीवन और ज्योतिष, -शास्त्र, ज्योतिष-शास्त्र सम्बम्धी जानकारी, हितोपदेश, जीवनोपयोगी लेख, शॉपिंग सम्बन्धी सुझाव - सलाह, एंटरटेनमेंट व एन्टरटेनमेंट से जुड़े आर्टिस्टों से कॉन्टेक्ट का जरिया उपलब्ध करवाना आदि-आदि All Contents तथा और भी बहुत सी उपयोगी जनकारिया इसमे शामिल कि गई है जो सभी के लिये लाभदायक सिद्ध होंगी

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

The Best Director Pramod Koushik एक बेहतरीन निर्देशक प्रमोद कौशिक

एक बेहतरीन निर्देशक प्रमोद कौशिक


        यूं तो फ़िल्म इंडस्ट्रीज में निर्देशकों की कमी नहीं है मगर एक बेहतरीन निर्देशक वही होता है जो किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझे। फिल्म इण्डस्ट्रीज अगर कोई ऐसा है तो फ़िल्म निर्देशक प्रमोद कौशिक उन्हीं बेहतरीन निर्देशकों में से एक है जिन्होंने कभी किसी काम को छोटा  या बड़ा नहीं समझा। मूलत: बीकानेर-राजस्थान से बिलोंग करने वाले फिल्म डायरेक्टर प्रमोद कौशिक फिल्म शूटिंग से जुड़े हर छोटे-बड़े काम वो चाहे हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म हो, टेलीफिल्म हो, शॉर्ट फिल्म हो या फिर कोई एलबम के  गाने शूट करना हो। ये सभी छोटे-बड़े काम को बड़ी दिलचस्पी से बखूबी अंजाम देते हैं।
इतना ही नहीं अगर फिल्म शूटिंग  के दौरान लाईट, रिफ्लेक्टर वगैरह पर कोई कर्मचारी न हो, तो वो भी पकड़कर खड़ा होने में संकोच नहीं करते हैं। अपनी यूनिट के साथ इतना घुलमिलकर रहते हैं कि कोई भी आर्टिस्ट हो अथवा यूनिट का कोई भी कार्यकर्मी हो, सभी इनकी नजरों में एक समान है, कोई छोटा या बड़ा नहीं है। यूनिट का हर एक मेम्बर इनका सम्मान करता है, डायरेक्टर प्रमोद कौशिक भी अपनी यूनिट के प्रत्येक मेम्बर को पूरा सम्मान देते हैं।

    
इन्होंने अब तक जिन-जिन फिल्मों का निर्देशन किया है उनमें हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "ये कैसा है दहेज" (निर्देशक), राजस्थानी फिल्म "ठकुराइन" (कला-निर्देशक), "थारे-म्हारे बीच में" (तकनीकी-निर्देशक), 
टेलीफ़िल्में "लाली", "करमा रो लेख", "दो मस्ताने", शॉर्ट फिल्में "एक नन्ही सोच", अपराधी कौन", सौतेली माँ", "घर का चिराग", "राईटर", "संसाधन", "सरपंच", "फरियाद", "फगलु दादा", "कुंवारा पिता", "रोंग-वे", "अतीत" इन सभी फिल्मों में निर्देशन के साथ-साथ सिनेमेटोग्राफी का कार्य भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है।

        इन फिल्मों में कुछ फिल्में अवॉर्ड भी ले चुकी है। जिन फिल्मों को अवॉर्ड मिला है वो है "संसाधन", "सरपंच", "एक नन्ही सोच"  इनमें "एक नन्ही सोच" तो तीन बार अवॉर्ड ले चुकी है। इसके अलावा अपने सिनेमेटोग्राफी व निर्देशन में 150 के करीब विडिओ सोंग बना चुके हैं। डायरेक्टर प्रमोद कौशिक ने जिन -जिन ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के लिए एलबम व विडिओ सोंग्स बनाएं हैं वो है यूट्यूब, सोनोटेक (दिल्ली), ऑडिओ केरि म्यूजिक (मुम्बई), वी-सीरीज इंटरटेनमेंट (मुम्बई), भारती ऑडियो कैसेट्स (बीकानेर) व और बहुत सी म्यूजिक कंपनियों के लिए विडिओ एलबम बना चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में एक्शन हिंदी फ़ीचर फिल्में व हॉरर फ़िल्म में निर्देशन कर रहे हैं।
        डायरेक्टर प्रमोद कौशिक की एक सबसे बड़ी विशेषता जो है वो ये है कि ये किसी भी फ़िल्म निर्माता (प्रोड्यूसर) का चाहे इस लाईन में नए हो या पुराने, फिजूल खर्च नहीं करवाते हैं बल्कि समय-समय पर सीमित बजट के लिए उन्हें राय-मशविरा देते रहते हैं जिससे इनके सम्पर्क में आने वाले प्रोड्यूसर पूरे विश्वास के साथ अपने प्रोडक्शन की बागडोर इनके हाथों में सौंपकर निश्फिक्र रहते हैं। और इनकी यही विशेषता हर नए-पुराने प्रोड्यूसर्स को इनकी ओर आकर्षित करती है, और अपनी इसी विशेषता के चलते इनके पास काम की कोई कमी नहीं रहती है, हरदम किसी न किसी फ़िल्म की शूटिंग अथवा विडिओ एलबम में बिजी रहते हैं। अभी ये पाँच हिंदी मूवीज में बीजी हैं जिनमें दो फ्रीडम फाइटर्स की बायोग्राफी, एक एक्शन मूवी व दो हॉरर मूवीज है।

कोई टिप्पणी नहीं: