Bollywood Make-up/मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ - Jurney-Dreamland

Breaking

ज्ञान-दर्पन by Diwakar Pandit - blogger, जीवन और ज्योतिष, -शास्त्र, ज्योतिष-शास्त्र सम्बम्धी जानकारी, हितोपदेश, जीवनोपयोगी लेख, शॉपिंग सम्बन्धी सुझाव - सलाह, एंटरटेनमेंट व एन्टरटेनमेंट से जुड़े आर्टिस्टों से कॉन्टेक्ट का जरिया उपलब्ध करवाना आदि-आदि All Contents तथा और भी बहुत सी उपयोगी जनकारिया इसमे शामिल कि गई है जो सभी के लिये लाभदायक सिद्ध होंगी

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

Bollywood Make-up/मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़

बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़


        फ़िल्म इंडस्ट्री में वैसे तो बहुत से आर्टिस्ट हैं  जिनको प्रायः सभी लोग जानते हैं। विशेष कर पर्दे पर दिखाई देने 
वाले लोगों को। मगर इन पर्दे पर दिखाई देने वाले लोगों को निखारने वाले पर्दे के पीछे रहकर इनपर मेहनत करने वाले लोगों को बहुत ही कम लोग जानते हैं, वो भी केवल उनके करीबी लोग ही हैं जो इन्हें जानते हैं। पर्दे के पीछे रहकर अपनी सेवा देने वाले इन्हीं लोगों में एक नाम है शिवानी कक्कड़।
        फिल्म इंडस्ट्री में एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी सेवा देने वाली शिवानी कक्कड़ वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। मगर ये परिचय तो रहा इनकी कला-कौशल के बारे में। जो बाहरी परिचय होता है। प्रत्येक इंसान का अंदरूनी तथा वास्तविक परिचय तो छिपा होता है उनकी जीवनशैली में। तो आईये जानते हैं शिवानी कक्कड़ के वास्तविक परिचय के बारे में। यानी वाकिफ़ होते हैं उनकी जीवनशैली के बारे में।
        शिवानी स्वाभाविक रूप से बहुत ही नरम मिजाज एवं सुलझे स्वभाव की नारी है। इन्होंने अपने अब तक के जीवनकाल में बहुत सारी हिंदी मूवीज व अलग- अलग प्रान्तों की क्षेत्रीय मूवीज और काफी सारे मेगा सिरियल्स (धारावाहिकों) में हेमामालिनी, डिम्पल कपाड़िया, रजामुराद जैसे कई जानेमाने नामचीन आर्टिस्टों के मेकअप कर चुकी है। इनके मेकअप में शत प्रतिशत रियलिटी नजर आती है। भद्दी से भद्दी सूरत को अपने मेकअप की कलाकारी से अप्सरा का रूप देने में माहिर शिवानी के मेकअप में कोई भी असली-नकली की पहचान नहीं कर सकता।
अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं पूर्णतया लगनपूर्वक अंजाम देने वाली शिवानी फ़िल्म इंडस्ट्री में सेवा देने के साथ-साथ एक सोशल वर्कर (समाज सेवा) के रूप में भी ये अपनी सेवाएं दे रही है। सोशल वर्कर के रूप में ये असहाय जरूरतमंद बालिकाओं को अपने हुनर का प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के योग्य बना रही हैं। हँसमुख स्वभाव वाली शिवानी की सबसे बड़ी जो विशेषता है वो ये है कि देशभर में इतनी नामचीन हस्तियों की गिनती में आकर भी अहंकार-घमंड नाम का शब्द रत्तीभर भी इनकी जीवनशैली में नहीं है। अपने इस कार्यक्षेत्र में शिवानी को  कई बार आवार्ड मिल  चुके हैं  व अनेकों सस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुकी है। हर दिन अखबारों की सुर्खियों में छाई रहने वाली शिवानी की नजर में कोई छोटा या बड़ा नहीं है, ये सबको पूरा सम्मान देती है। दुनिया में शिवानी जैसी नारी सच में ईश्वर की अनूठी-अनुपम कृति है।

कोई टिप्पणी नहीं: