जीवन का सत्य
1. कितनी भी महँगी गाड़ी में घूम लो, अंतिम सफर तो "बाँस से बनी अर्थी" पर ही करना पड़ेगा। यही जीवन का सत्य है।
2. पानी अपना पूरा जीवन देकर "पेड़" को बड़ा करता है.. इसीलिए शायद पानी "लकड़ी" को डूबने नहीं देता।
3. जीवन में पैसा नहीँ "व्यवहार" कमाइये, क्योंकि शमशान में 4 करोड़ नहीँ 4 लोग छोड़ने आएंगे।
4. जीवन में जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती है...वो कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नहीँ सिखा सकते।
5. इन्सान का सबसे अच्छा साथी उसकी सेहत है... अगर उसका साथ छूट जाए तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है।
6 . अकेले चलना सीखें क्योंकि सहारा कितना भी सच्चा हो एक दिन औकात दिखा ही देता है।
जितना डर कोरोना से लग रहा है, यदि उतना डर कर्मो से लगने लगे.. तो दुनियाँ अपने आप स्वर्ग बन जाएगी।
7. मुस्कुराना सीखिए.. रोना तो जिन्दगी पैदा होते ही सिखा देती है।
8. "टेंसन,डिप्रेशन" और "बेचैनी" इन्सान मे तभी होती है, जब वो स्वंय के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा सोचता है।
9. दवा जेब में नहीँ, शरीर में जाये तो उसका असर होता है ..वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीँ हृदय में उतरें तो जीवन सफल होता है।
3. जीवन में पैसा नहीँ "व्यवहार" कमाइये, क्योंकि शमशान में 4 करोड़ नहीँ 4 लोग छोड़ने आएंगे।
4. जीवन में जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती है...वो कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नहीँ सिखा सकते।
5. इन्सान का सबसे अच्छा साथी उसकी सेहत है... अगर उसका साथ छूट जाए तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है।
6 . अकेले चलना सीखें क्योंकि सहारा कितना भी सच्चा हो एक दिन औकात दिखा ही देता है।
जितना डर कोरोना से लग रहा है, यदि उतना डर कर्मो से लगने लगे.. तो दुनियाँ अपने आप स्वर्ग बन जाएगी।
7. मुस्कुराना सीखिए.. रोना तो जिन्दगी पैदा होते ही सिखा देती है।
8. "टेंसन,डिप्रेशन" और "बेचैनी" इन्सान मे तभी होती है, जब वो स्वंय के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा सोचता है।
9. दवा जेब में नहीँ, शरीर में जाये तो उसका असर होता है ..वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीँ हृदय में उतरें तो जीवन सफल होता है।
यह सही है कि "एकता में शक्ति है",
परन्तु... गलत दिशा में जा रही भीड़ के साथ जाने से बेहतर है कि अकेला चला जाए...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें