इन दिनों नया क्या है ? जानिए-
आज जहाँ सब कोई अपने पास लेटेस्ट मोबाइल फोन्स रखना पसंद करते हैं। अमीर लोग एप्पल वगैरह (जिसकी कीमत Rs. 45,000/- + है) का मोबाइल फोन्स रखना अपनी शान समझते हैं, वहीं मध्यम वर्गीय लोग अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार अच्छे से अच्छा मोबाइल फोन्स खरीदना चाहते हैं। तो चलिए आज हम चर्चा करते हैं कुछ नामचीन कंपनियों के मोबाइल फोन्स (जो Under Rs.10,000/- रु. है ) के फीचर्स के बारे में
आइए जानते हैं कुछ मोबाइल्स व उनसे जुड़ी फीचर्स के बारे में। सबसे पहले जानते हैं-
Samsung Galaxy M01 के बारे में-
जैसा कि सभी जानते हैं सेमसंग एक नामचीन कंपनी है। इस मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का बैक (रियर) कैमरा जो एक अच्छी क्वालिटी है और इसका फ्रंट कैमरा भी क्लियरटी देने वाला है जो 5 मेगापिक्सल का है। इसकी स्क्रीन भी 5.3 इंच की है HD क्वालिटी की मल्टीटच बड़ी स्क्रीन है। इसका रेजोलेशन भी बढ़िया है 1480×720 मेगापिक्सल का है। ड्यूल (neno+neno) सिम 2GB रेम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें दोनों सिम4G कवर करता है। इसका प्रोसेसर भी v10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 1.5 गीगाहर्टज + 2 गीगाहर्टज मीडियाटेक 6739WW क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसकी बैटरी 3000mAH है सो बेटरी का बैकअप मुझे इतना अच्छा नहीं लगा, हाँ मोबाइल डिवाइस की 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी और इनबॉक्स में इन्क्लूड असेसिरेज की 6 महीने की वारंटी है जो मुझे अच्छी लगी। इनबॉक्स असेसिरेज में सिम इजेक्ट Key, मेन्युअल चार्जर है । लोगों ने इसे 3.4 स्टार रेटिंग दी है जो ठीकठाक है। इसका कलर भी अच्छा grey blue. इसकी कीमत भारतीय मुद्रा 5,999/- रुपये है। जो मोबाइल की क्वालिटी के हिसाब से ठीक है। Read More
अब लेते हैं अगले मोबाइल के फीचर्स के बारे में, तो ये मोबाइल है-
नाम तो बहुत अच्छा लग रहा है, चलिये क़्वालिटी के बारे में भी जान लेते हैं। वाह! क्या बात है सुपर पॉवरफुल 6000mAH बेटरी जो लगातार उपयोग करते रहने पर 4 दिन का बैकअप देती है और नॉर्मल रूप 30 दिन का बैकअप देती है। क्या वाकई ये सच है? मुझे तो नहीं लगता, लेकिन अगर हम इसका आधा ही माने यानी कंटिन्यू यूज़ करने पर 2 दिन और नॉर्मली 15 दिन का बैकअप भी देता है तो भी बहुत ही अच्छी बात है। इसकी स्क्रीन भी बढ़िया है 7इंच की HD स्क्रीन है। फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और बढ़िया सिक्योरिटी के लिए फेसलोक है।
Redmi 9A (green blue)
रेडमी का नाम भी अभी बहुत चर्चित नाम है और इन दिनों रेडमी मोबाइल की दुनिया में धाक जमाये हुए हैं। इस मोबाइल के फीचर्स में अच्छी खूबियां है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर (पीछे का) कैमरा AI पोर्ट्रेट व AI सीन रिकॉग्निशन वाला है जो स्क्रीन पर चित्रों का अच्छे से दृश्यांकन करता है ये बहुत ही अच्छी विशेषता है और इसका आगे का 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी स्क्रीन की तो क्या बात है 6.53 इंच की HD मल्टीटच केपेसिटी की है और इसकी रेजुलेशन 1600×720 मेगापिक्सल की है जो अच्छा परिणाम देती है। इसका रेटियो भी अच्छा है 20:9 का है। इसकी रेम 2GB और इंटरनल स्टोरेज 32GB है। ड्यूल नैनो सिमस्लॉट के साथ बहुत ही बढ़िया SD कार्ड स्लॉट है। एंड्रॉयड v10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2.0गीगाहर्टज तक घड़ी रफ्तार व इसका प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ G25 ओक्टाकोर है, जो बेहद ही अच्छा परिणाम देता है। इसकी बेटरी लिथियम-पॉलीमर 5000mAH की बड़ी बेटरी है साथ में 10W वायर्ड चार्जर है। इनबॉक्स में इसकी डिवाइस की 1साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी व इनबॉक्स में जो मोबाइल असेसिरेज है उसकी भी खरीद की तारीख से 6 महीने की वारंटी है जिसमें बेटरी भी शामिल है। इनबॉक्स में जो असेसिरेज है उसके बारे में बता दूं कि इसमें क्या कुछ है, तो भैया इसमें है- पॉवर-अडॉप्टर, USB केबल, सिम निकालने का चाबी और वारंटी-कार्ड के साथ मोबाइल ऑपरेटिंग के लिए दिशा-निर्देशिका। इसकी कीमत है Rs. 6,999/- रुपये । मोबाइल की क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इतने कम दामों में इतनी बढ़िया क़्वालिटी क्या कहना। इसकी एक विशेषता ये भी है कि ये भारत और चीन ने मिलकर बनाया है। Read More
अब बात करते हैं तीसरे नंबर के मोबाइल की जो है-
Samsung Galaxy M01
इस मोबाइल का 13मेगापिक्सल F2.2+2 मेगापिक्सल F2.4 depth रियर कैमरा है जिससे अच्छी क़्वालिटी की पिक्चर उभरकर सामने आती है। इसका जो फ्रंट कैमरा है वो 5मेगापिक्सल F.2 depth का है मतलब दोनों साइड से पिक्चर्स की अच्छी क़्वालिटी देने वाला है। 5.7इंच की इन्फिनिटी V कट इसकी स्क्रीन है जो HD मल्टीटच क्षमता वाली टचस्क्रीन है। इसका रेजुलेशन 720×1520 पिक्सल्स है। इस मोबाइल की रेम 3GB है। इस मोबाइल में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट है जो दोनों ही 4G नेटवर्क स्पोर्टेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32GB है।
एंड्रॉयड v10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस मोबाइल का 2गीगाहर्टज+1.45गीगाहर्टज Qualcomm|SDM439 Octa कोर प्रोसेसर है। इसकी जो बेटरी है वो लिथियम-इऑन की 4000mAH है जो बेटरी के बैकअप क्षमता का पक्ष कमजोर बनाता है। मोबाइल के डिवाइस की 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारण्टी है, और जो इनबॉक्स में समान है उनकी भी खरीद की तारीख से 6 महीने तक की वारण्टी है। तो अब जानते हैं कि इनबॉक्स में क्या-क्या सामान इन्क्लूड है, इसमें ट्रेवल अडॉप्टर, USB केबल और मोबाइल फंक्शन गाईड। इयरफोन इसमें नहीं है। इसका कलर ब्लेक है इसकी कीमत Rs. 7,499/- रुपये है।
कुल मिलाकर इसका परिणाम देखें तो कीमत के हिसाब से इसमें असेसिरेज का इतना सामान इन्क्लूड नहीं है और बेटरी भी बेकअप कमजोर लगता है। फिर भी क़्वालिटी के हिसाब से लगभग ठीक है। Read More
कुल मिलाकर इसका परिणाम देखें तो कीमत के हिसाब से इसमें असेसिरेज का इतना सामान इन्क्लूड नहीं है और बेटरी भी बेकअप कमजोर लगता है। फिर भी क़्वालिटी के हिसाब से लगभग ठीक है। Read More
अपना 4थे नम्बर का जो मोबाइल है वो है-
नाम तो बहुत अच्छा लग रहा है, चलिये क़्वालिटी के बारे में भी जान लेते हैं। वाह! क्या बात है सुपर पॉवरफुल 6000mAH बेटरी जो लगातार उपयोग करते रहने पर 4 दिन का बैकअप देती है और नॉर्मल रूप 30 दिन का बैकअप देती है। क्या वाकई ये सच है? मुझे तो नहीं लगता, लेकिन अगर हम इसका आधा ही माने यानी कंटिन्यू यूज़ करने पर 2 दिन और नॉर्मली 15 दिन का बैकअप भी देता है तो भी बहुत ही अच्छी बात है। इसकी स्क्रीन भी बढ़िया है 7इंच की HD स्क्रीन है। फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और बढ़िया सिक्योरिटी के लिए फेसलोक है।
चलिये अब इसके बाकी के फीचर्स के बारे में जान लें- इस मोबाइल के रियर कैमरे की बहुत ही बढ़िया खूबियां है 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+AI Lens ट्रिपल AI कैमरा है और साथ ही F1.8 Aperture, AI बॉडी शेपिंग, मैक्रो शॉट, ऑटो सीन डिटेक्शन, बोके मोड, AR मोड क्वैड फ़्लैश, AI HDR, AI ब्यूटी, स्लो-मोशन विडिओ आदि इस कैमरे की विशेषताऐं हैं। इसका जो फ्रंट कैमरा है उसकी जो खूबियां है वो है कि इसमें 8मेगापिक्सल के AI सेल्फी कैमरा के साथ एडजस्टेबल ड्यूल फ्रंट फ़्लैश है। फ़ास्ट फिंगर प्रिंट सेंसर और बढ़िया सिक्योरिटी के लिए फेसलॉक है। यूनिक ऑडिओ शेयर फ़ीचर जो इंजॉय के लिए 3 ऑडियो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करता है।
इसकी एक बार डिसप्ले रिप्लेसमेंट व डिवाइस की 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारण्टी है और इसके साथ जो इनबॉक्स में असेसिरेज है उसकी ख़रीद की तारीख से 6 महीने तक की वारण्टी है। इसके इनबॉक्स में जो सामान है वो ये है- पॉवर अडॉप्टर x 1, डाटा केबल x 1, ब्लेक TPU कवर x 1, सिम इजेक्ट टूल 1, मोबाइल फंक्शन गाईड x 1 और एक वारण्टी कार्ड। इसकी कीमत Rs. 8,699/- रुपये है। इस कीमत में इतनी अच्छी फ़ीचर्स देने वाला मोबाइल शायद ही कहीं मिले। तो इस बात का फायदा उठा ही लो भैया। Read More
अब जो 5वें नम्बर का मोबाइल है उसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं, तो ये मोबाइल है
रेडमी 9 के इस मोबाइल में AI पोर्ट्रेट के साथ 13+2मेगापिक्सल का रियर कैमरा है व साथ ही AI सीन रिकॉग्निशन, HDR, प्रो मोड की सुविधाएं है। 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी 6.53 इंच की HD डिसप्ले व मल्टीटच कैपेसिटी वाली टचस्क्रीन है। इसका रेजुलेशन 1600×720 पिक्सल्स है, 268ppi पिक्सल डेन्सिटी है। इसका रेटियो 20:9 अस्पेक्ट रेटियो है। इसकी स्टोरेज क्षमता को देखें तो इसकी रैम 4GB व इंटरनल स्टोरेज 64GB है जो बहुत ही अच्छी बात है। 4G नेटवर्क स्पोर्टेड ड्यूल नैनो सिम स्लॉट है। एंड्रॉयड v10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2.3 गीगाहर्टज मीडियाटेक हेलिओ G35 Octa कोर प्रोसेसर है। लिथियम पॉलीमर की 5000mAH बेटरी है। मोबाइल के फ़ीचर्स के हिसाब से बेटरी का बैकअप इतना ठीक नहीं लगता है। इनबॉक्स में इसके साथ 10W वायर्ड चार्जर है। इसके डिवाइस की 1साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारण्टी है और इनबॉक्स में इन्क्लूड असेसिरेज की खरीद की तारीख से 6 महीने तक की वारण्टी है। इनबॉक्स में जो असेसिरेज है वो है पॉवर अडॉप्टर, USB, सिम इजेक्ट टूल, वारण्टी कार्ड और मोबाइल फंक्शन को समझने के लिए यूजर गाईड है। इस मोबाइल की कीमत है- Rs. 8,999/- रुपये
ये मोबाइल भी भारत और चीन में बना है। इस मोबाइल का परिणाम देखें तो बेटरी की बेकअप क्षमता को छोड़कर बाकी के सभी फ़ीचर्स बहुत अच्छे हैं। Read More
Redmi 9 (sky blue)
रेडमी 9 के इस मोबाइल में AI पोर्ट्रेट के साथ 13+2मेगापिक्सल का रियर कैमरा है व साथ ही AI सीन रिकॉग्निशन, HDR, प्रो मोड की सुविधाएं है। 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी 6.53 इंच की HD डिसप्ले व मल्टीटच कैपेसिटी वाली टचस्क्रीन है। इसका रेजुलेशन 1600×720 पिक्सल्स है, 268ppi पिक्सल डेन्सिटी है। इसका रेटियो 20:9 अस्पेक्ट रेटियो है। इसकी स्टोरेज क्षमता को देखें तो इसकी रैम 4GB व इंटरनल स्टोरेज 64GB है जो बहुत ही अच्छी बात है। 4G नेटवर्क स्पोर्टेड ड्यूल नैनो सिम स्लॉट है। एंड्रॉयड v10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2.3 गीगाहर्टज मीडियाटेक हेलिओ G35 Octa कोर प्रोसेसर है। लिथियम पॉलीमर की 5000mAH बेटरी है। मोबाइल के फ़ीचर्स के हिसाब से बेटरी का बैकअप इतना ठीक नहीं लगता है। इनबॉक्स में इसके साथ 10W वायर्ड चार्जर है। इसके डिवाइस की 1साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारण्टी है और इनबॉक्स में इन्क्लूड असेसिरेज की खरीद की तारीख से 6 महीने तक की वारण्टी है। इनबॉक्स में जो असेसिरेज है वो है पॉवर अडॉप्टर, USB, सिम इजेक्ट टूल, वारण्टी कार्ड और मोबाइल फंक्शन को समझने के लिए यूजर गाईड है। इस मोबाइल की कीमत है- Rs. 8,999/- रुपये
ये मोबाइल भी भारत और चीन में बना है। इस मोबाइल का परिणाम देखें तो बेटरी की बेकअप क्षमता को छोड़कर बाकी के सभी फ़ीचर्स बहुत अच्छे हैं। Read More
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें